नरेंद्र मोदी के बाद गुजरात में कोई मुख्यमंत्री आख़िर टिक क्यों नहीं पाता है?
BBC
नरेंद्र मोदी के केंद्र में पहुंचने के बाद से गुजरात की राजनीति में अस्थिरता का दौर जारी है. ऐसा क्यों हो रहा है?
बीजेपी नेता विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक हंगामा मचा दिया है. यह ख़बर आने के बाद जहां एक ओर उनके कार्यकाल और इस्तीफ़े की वजहों पर चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या गुजरात को अब तक नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं मिल सका है? भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने लगातार तीन कार्यकालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी. इसके बाद आक्रामक और रोमांचक अंदाज़ में चुनाव प्रचार करते हुए नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय तक का सफ़र तय किया. मगर उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से लेकर बीते शनिवार तक गुजरात में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है.More Related News