![नरेंद्र मोदी का ‘टीका उत्सव’ कैसा रहा? आंकड़े बताते हैं कि यह प्रभावी नहीं रहा](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/03/Narendra-Modi-Covid-19-PIB.jpg)
नरेंद्र मोदी का ‘टीका उत्सव’ कैसा रहा? आंकड़े बताते हैं कि यह प्रभावी नहीं रहा
The Wire
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव के आयोजन की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को टीका लगाना था. हालांकि आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान आम दिनों की तुलना में लोगों को कम टीके लगाए गए.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘टीका उत्सव’ की घोषणा की थी, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना था, ताकि इसके संक्रमण को कम किया जा सके. मोदी ने 11 अप्रैल और 14 अप्रैल के बीच इसका आयोजन करने को कहा था. हालांकि आधिकारिक आंकड़े दर्शाते हैं, इस दौरान पहले की तुलना में काफी कम टीका लगाया गया है. covid19india.org के अनुसार, इन चार दिनों (11-14 अप्रैल) में कुल 1.28 करोड़ टीका लगाया गया, जबकि इससे पहले चार दिनों यानी कि सात से 10 अप्रैल के बीच कुल 1.45 करोड़ टीका लगाया गया था. आंकड़ों के मुताबिक, 11 अप्रैल को 29.33 लाख टीका लगाया गया था, जो कि आठ अप्रैल को लगाए गए 41.40 लाख टीकों से काफी कम है. इसी तरह सात अप्रैल को 31.2 लाख, नौ अप्रैल को 37.4 लाख और 10 अप्रैल को 35.2 लाख टीके लगाए गए थे.More Related News