नरेंद्र मोदी और अन्य को क्लीनचिट: ज़किया जाफ़री के बेटे ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश
The Wire
गुजरात दंगों के दौरान ज़किया जाफ़री के पति कांग्रेस सांसद रहे एहसान जाफ़री अहमदाबाद में गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार में मारे गए 68 लोगों में शामिल थे. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य को दंगों से संबंधित मामलों में दी गई क्लीनचिट के फैसले को चुनौती देने वाली ज़किया की अपील को बीते शुक्रवार को ख़ारिज कर दिया था.
दंगों के दौरान एहसान जाफरी की हत्या कर दी गई थी. एहसान की पत्नी जकिया ने मोदी और 63 अन्य को क्लीन चिट देने वाली विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी.
तनवीर जाफरी ने कहा, ‘मैं अदालत के निर्णय से निराश हूं. चूंकि मैं देश से बाहर हूं, इसलिए निर्णय का अध्ययन करने के बाद मैं विस्तृत बयान दूंगा.’
तनवीर के वकील के अनुसार, तनवीर फिलहाल हज यात्रा के लिए मक्का में हैं, जबकि जकिया अपनी बेटी के साथ अमेरिका में हैं.
हज यात्रा के लिए मक्का गए तनवीर ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘मैंने उनसे (उनकी मां) आदेश के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें अल्लाह में पूरा विश्वास है. मैं भी प्रार्थना करूंगा कि हमें न्याय मिले.’