
नरम पड़े कैप्टन: नाराजगी और माफी की शर्त भूलकर सिद्धू के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे अमरिंद्र सिंह
ABP News
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने जानकारी दी.
चंडीगढ़: अपनी नाराजगी और माफी की शर्त में नरमी दिखाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सिद्धू ने कैप्टन को पत्र लिखकर शुक्रवार सुबह 11 बजे होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया था. पंजाब कांग्रेस के नए कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा ने कैप्टन से मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा. जिसके बाद कैप्टन ने सिद्धू का न्यौता स्वीकार कर लिया है. कैप्टन की तरफ से चंडीगढ़ के पंजाब भवन में शुक्रवार सुबह 10 बजे सभी विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को चाय पर आमंत्रित किया गया है. कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब भवन से सब लोग एक साथ पंजाब कांग्रेस की नई टीम के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे. इस तरह देखें तो हालिया विवाद के बाद कैप्टन और सिद्धू की पहली मुलाकात पंजाब भवन में होगी.More Related News