
नरगिस फाखरी अचानक हो गई थीं बॉलीवुड से दूर, अब इस फिल्म से करने जा रही हैं वापसी
ABP News
एक बार फिर से नरगिस फाखरी बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. अब हाल ही में नरगिस ने बताया कि वो बढ़ते करियर के ग्राफ में इंडस्ट्री छोड़ क्यों चली गई थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें खूब फिल्में ऑफर हुआ करती थीं और लोग उन्हें खूब पसंद भी करने लगे थे लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वो अचानक बड़े पर्दे से गायब हो गईं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आखिर बढ़ते करियर ग्राफ के बीच उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला क्यों लिया और ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर क्यों हो गईं. इंटरव्यू में नरगिस ने कहा कि उन्हें उस वक्त एहसास हुआ कि वो बहुत ही ज्यादा काम कर रही हैं और इसका स्ट्रेस लेने लगी हैं. नरगिस ने आगे कहा कि वो अपने परिवार और दोस्तों को मिस करने लगी थी.
उन्हें साल 2017 में ये महसूस होने लगा था कि वो जो करना चाहती थीं, वो नहीं कर पा रही हैं. लगातार फिल्में करने लगीं थी, तब ही उन्हें लगा कि ब्रेक ले लेना चाहिए था. नरगिस ने ये भी कहा कि उन्हें अपने दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बिठाना था. इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री से दूर होने का फैसला लिया. अब दो साल बाद वो एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. लेकिन हिंदी फिल्मों के साथ नहीं बल्कि साउथ फिल्मों के साथ. नरगिस जल्द ही तेलुगू फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके संग पवन कल्याण नजर आने वाले हैं.