नया भारत बन रहा है; अगले 5 साल में बुनियादी ढांचा अमेरिका, यूरोप से कम नहीं होगा : नितिन गडकरी
NDTV India
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (Road Transport & Highways) तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों, पूर्वोत्तर और सीमावर्ती इलाकों का विकास सरकार की प्राथमिकता है. गडकरी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया एकोनॉमिक कॉन्क्लेव (Times Network India Economic Conclave) में कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि अगले पांच साल में भारत का बुनियादी ढांचा बदल जाएगा...यह अमेरिका और यूरोपीय देशों से कहीं से भी कम नहीं होगा...एक नया भारत उभर रहा है.’’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कहा कि एक नया भारत बन रहा है जहां ढांचागत सुविधाएं अगले पांच साल में अमेरिका (America) और यूरोप (Europe) से कम नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं के साथ इस संदर्भ में मजबूत आधारशिला रखी जा चुकी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (Road Transport & Highways) तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों, पूर्वोत्तर और सीमावर्ती इलाकों का विकास सरकार की प्राथमिकता है. गडकरी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया एकोनॉमिक कॉन्क्लेव (Times Network India Economic Conclave) में कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि अगले पांच साल में भारत का बुनियादी ढांचा बदल जाएगा...यह अमेरिका और यूरोपीय देशों से कहीं से भी कम नहीं होगा...एक नया भारत उभर रहा है.''More Related News