नम आंखें, गमगीन माहौल: कुछ ऐसे जनरल रावत और 12 अन्य को पालम एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी.
नम आंखें, गमगीन माहौल के बीच आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इससे पहले सभी का शव वेलिंगटन से दिल्ली लाया गया. यहां पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सूरवीरों के परिवार से भी मुलाकात की और ढांढस बंधाया.
1. हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों में जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत समेत ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं. सभी को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी. कल सभी को अंतिम विदाई दी जाएगी.