
नमकीन की कंपनी में निवेश कर बन सकते हैं अमीर, 2022 में ही मुनाफा रहा 9000 करोड़
Zee News
बीकाजी फूड्स के शेयर बाजार में शानदार शुरुआत के बाद अब मार्केट में उसकी कॉम्पटीटर कंपनी हल्दीराम भी अपना IPO लाने जा रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हल्दीराम अगले 18 महीनों में अपना IPO लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्ली: नमकीन और स्नैक्स बनाने वाली फेमस कंपनी हल्दीराम अब अपने ग्राहकों को तगड़ा रिटर्न भी देने वाली है. दरअसल बात ये है कि हल्दीराम भी अब अपना IPO (Initial Public Offering) लाने की प्लानिंग मे है. बता दें कि हल्दीराम की प्रतिद्वंदी कंपनी बीकाजी भी अपना IPO लॉन्च कर चुकी है.
इस वजह से IPO लाने जा रही है हल्दीराम
More Related News