
नफ़्ताली बेनेट इज़रायल के नए प्रधानमंत्री बने, बेंजामिन नेतान्याहू के 12 साल का कार्यकाल ख़त्म
The Wire
संसद में बहुमत हासिल करने के बाद दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट ने बीते रविवार को शपथ ली. नई सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें से नौ महिलाएं हैं. बेनेट ने वतर्मान विदेश मंत्री याइर लापिद के साथ एक साझा सरकार के लिए सहमत हुए थे, जिसके तहत बेनेट 2023 तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे, जिसके बाद लापिद 2025 तक यह भूमिका संभालेंगे.
यरुशलम: नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजरायल के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया. नेतन्याहू इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले व्यक्ति हैं. Thank you Mr. Prime Minister @narendramodi, I look forward to working with you to further develop the unique and warm relations between our two democracies. 🇮🇱🇮🇳 https://t.co/TbwhJuPz9u Thank you @DrSJaishankar नेतान्याहू 1996 से 1999 और 2009 से 2021 तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहे हैं. नेतन्याहू के बाद बेनेट देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म इजरायल की स्थापना के बाद हुआ है. — PM of Israel (@IsraeliPM) June 14, 2021 I look forward to working together to advance the strategic relations between our countries and hope to welcome you to Israel soon. https://t.co/bwUztVrvbM इसी के साथ पिछले दो वर्षों में चार बार चुनाव होने के बाद उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट का भी समाधान हो गया. अब बेंजामिन नेतन्याहू विपक्ष में बैठेंगे. — יאיר לפיד – Yair Lapid🟠 (@yairlapid) June 14, 2021 संसद में बहुमत हासिल करने के बाद दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता बेनेट ने रविवार को शपथ ली. नई सरकार में 27 मंत्री हैं, जिनमें से नौ महिलाएं हैं. बेनेट 120 सदस्यीय सदन में 61 सांसदों के साथ मामूली बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करेंगे.More Related News