नफ़रत, कट्टरता, असहिष्णुता और झूठ हमारे देश को निगलते जा रहे हैं: सोनिया गांधी
The Wire
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अख़बार के लिए लिखे अपने लेख में कहा है कि भारतीयों को भारतीयों के खिलाफ ही खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. सत्तासीन लोगों की विचारधारा के विरोध में सभी असहमतियों और राय को बेरहमी से कुचलने की कोशिश की जाती है. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जाता है और उनके ख़िलाफ़ पूरी सरकारी मशीनरी की ताकत झोंक दी जाती है.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता देश की नींव को हिला रहे हैं, अगर यह नहीं रोका गया तो इससे समाज को ऐसी क्षति पहुंचेगी, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा. Every Indian is paying the price for the hate fueled by BJP-RSS. "Does India have to be in the state of permanent polarisation?"
उन्होंने यह सवाल भी किया कि ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नफरत भरे बोलों (हेट स्पीच) के खिलाफ खड़े होने से रोकता है? India's true culture is that of shared celebrations, community, and cohesive living. The sense of hatred & animosity is prevalent in the nation, constantly fueled by the ruling party BJP
उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक अखबार में लिखे लेख में लोगों से इसे और आगे नहीं बढ़ाने का आह्वान किया. Let’s pledge to preserve this. 🇮🇳 pic.twitter.com/Gph8k0TwOb Congress President Smt Sonia Gandhi highlights the burning issue in Indian Express todayhttps://t.co/0j5obh9JaW
उन्होंने लोगों से नफरत की इस प्रचंड सुनामी को रोकने का आग्रह किया जो उन सभी चीजों को नष्ट कर देगी जिन्हें पिछली पीढ़ियों ने बड़ी मेहनत से बनाया है. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2022 — Mallikarjun Kharge (@kharge) April 16, 2022