नन्हे बेटे को छोड़कर काम पर जाने से पहले Dia Mirza की अटकीं सांस, सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किए जज़्बात
ABP News
दीया (Dia Mirza) ने नोट में लिखा, चार घंटे के लिए बेटे अव्यान (Avyaan) से दूर होना मेरे लिए बहुत-बहुत-बहुत मुश्किल था. मम्मा काम करेगी अवि क्योंकि मम्मा इस दुनिया को बेहतर स्थान बनाना चाहती हैं.
Dia Mirza Baby: दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) मां बनने के बाद पहली बार काम करने घर से बाहर निकलीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. `उन्होंने फोटो के साथ इन्स्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा. फोटो में दीया काफ्तान पहनी दिख रही हैं. उन्होंने नोट में लिखा, पिछली शाम को एक बहुत ही स्पेशल इवेंट का हिस्सा बनने के लिए घर से बाहर निकली. अपनी टीम को धन्यवाद कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इतना सुपर दिखने में मदद की. तब भी जब चार घंटे के लिए बेटे अव्यान (Avyaan) से दूर होना मेरे लिए बहुत-बहुत-बहुत मुश्किल था.मम्मा काम करेगी अवि क्योंकि मम्मा इस दुनिया को बेहतर स्थान बनाना चाहती हैं ताकि उसमें बड़े हो सको मेरी जान.