
नन्हें एथलीटों को सलाम, प्रयागराज से दिल्ली दौड़कर पहुंच रहे हैं 9 साल की काजल और 6 वर्षीय बादल
ABP News
प्रयागराज के नन्हे एथलीटों का वीडियो वायरल हो रहा है. 9 वर्षीय काजल और 6 वर्षीय बादल प्रयागराज से दिल्ली का सफर दौड़कर पूरा कर रहे हैं.
Prayagraj News: प्रयागराज के दो बच्चे हैरतअंगेज कारनामा कर रहे हैं. 9 वर्षीय काजल और 6 वर्षीय बादल दौड़कर ही प्रयागराज से दिल्ली पहुंच रहे हैं. लगभग 720 किमी का सफर दोनों दोनों भाई-बहन दौड़कर ही पूरा कर रहे हैं. कल काजल और बादल दिल्ली स्थित इंडिया गेट पहुंच जाएंगे. काजल और बादल ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पहुंच चुके थे. काजल और बादल के सफर में इनके माता-पिता भी साथ हैं. 25 जुलाई को प्रयागराज से निकलेकाजल और बादल 25 जुलाई को प्रयागराज से दिल्ली के इंडिया गेट के लिए रवाना हुए हैं. इनका लक्ष्य है कि 8 अगस्त को इंडिया पहुंच जाएंगे. 7 अगस्त तक इन्होंने ग्रेटर नोएडा तक का सफर तय कर लिया है. जोश से लबरेज इन बच्चों का यही कहना है कि वह इस तरह का कारनामा कर एक नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं.More Related News