नदियों में शव मामला: सुप्रीम कोर्ट में सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए समिति बनाने की याचिका दायर
The Wire
एक अधिवक्ता द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि शवों के सम्मानजनक निपटारे के लिए पंचायत, राज्य व केंद्र के स्तर पर त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि गंगा नदी के क्षेत्र को इकोलॉजिकली संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया जाए, जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करने की ज़रूरत है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि सम्मान के साथ शवों के निपटारे यानी कि अंतिम संस्कार के लिए पंचायत, राज्य एवं केंद्र स्तर पर त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि गंगा नदी के क्षेत्र को इकोलॉजिकली संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया जाए, जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करने की जरूरत है. लाइव लॉ के मुताबिक, वकील विनीत जिंदल द्वारा दायर याचिका में केंद्र, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा आयोग, उत्तर प्रदेश राज्य, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिहार राज्य और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिकाकर्ता ने मांग की है कि इस मामले में एक निर्देश जारी किया जाना चाहिए कि किसी भी तरह का पर्यावरणीय खतनाक तत्व या नदी के तल में शव दफ़न करने से यह नदियों की इकोलॉजी और भूजल रिचार्ज क्षमता को नष्ट कर देगा, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत दिए गए सार्वजनिक विश्वास और एहतियात बरतने के सिद्धांत का उल्लंघन होगा.More Related News