![नदियों में बहाए जा रहे शवों के मामले का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, कोरोना से हो रही मौतों पर जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/1077045aa99f056e4316d48edca466e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नदियों में बहाए जा रहे शवों के मामले का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, कोरोना से हो रही मौतों पर जताया दुख
ABP News
कोरोना काल में नदियों से मिल रहे शवों के मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने कोरोना से होने वाली मौतों पर दुख जताते हुए कहा कि अंत्येष्टि की क्रिया मृतक की धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सम्मान के साथ की जाए.
लखनऊ: नदियों में बहाए जा रहे शवों के मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने कहा कि अंत्येष्टि की क्रिया मृतक की धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सम्मान के साथ की जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी मृतक की अंत्येष्टि के लिए जल प्रवाह की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल नहीं है. अंत्येष्टि क्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से आवश्यक वित्तीय सहायता भी दी जा रही है. कोरोना से होने वाली हर मृत्यु दुखद हैसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से होने वाली हर मृत्यु दुखद है और मृतकों के परिजनों के प्रति प्रदेश सरकार की संवेदनाएं हैं. सीएम ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस संबंध में धर्मगुरुओं से संवाद किया जाए. लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यक्ता है.More Related News