
नदिया रेप केस: बीजेपी की समिति ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की
ABP News
हंसखली में चार अप्रैल को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने के बाद 14 साल की लड़की की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
पश्चिम बंगाल के नदिया में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किए जाने संबंधी मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से गठित समिति ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. समिति में शामिल बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि इस रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गयी है.
बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप करे केंद्र- रेखा वर्मा
More Related News