
नज़दीकी चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने में मदद करेगी यह नई मोबाइल ऐप
NDTV India
EV प्लग्स आपको अपने आस-पास के कई चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने में मदद करती है. कंपनी का कहना है कि एप्लिकेशन में वर्तमान में 1000 से अधिक लिस्टिंग हैं.
ईवी प्लग्स नामक दिल्ली की स्टार्ट-अप ने अपनी नई मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है जो आपको अपने आस-पास के इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने में मदद करेगी. इसका ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए भारत का पहला, स्वतंत्र एग्रीगेटर ऐप होने का दावा किया जा रहा है. ईवी प्लग आईओएस और एंड्रॉइड दोनो तरह के फोन के अलावा एक वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि एप्लिकेशन में फिल्हाल 1000 से अधिक लिस्टिंग हैं. साथ ही ऐप ईवी मालिकों को सुझाव भी देती है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन के चार्ज होते समय क्या कर सकते हैं.More Related News