
नगालैंड में 13 लोगों के मारे जाने पर सेना से ग़ुस्से में लोग- ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
शादी के दस दिन बाद ही मोंगलोंग ने अपने पति होकुप को दफ़नाया है और अब रोज़ क़ब्र पर एक फूल लेकर जाती हैं. नगालैंड के लोग काफ़ी ग़ुस्से में हैं और आने वाले दिनों में इसका असर दिख सकता है.
मिट्टी की दीवारों और टीन की छत वाले एक छोटे से घर के बाहर सात नगा औरतें चुपचाप बैठी हैं.
भीतर के कमरे में चारपाई पर बैठी महिला थोड़ी-थोड़ी देर पर अपने मोबाइल पर कुछ तस्वीरें देख कर सिसक उठती है.
जिसके साथ घर बसाने का वादा हुआ था, अब सिर्फ़ उसकी यादें हैं. शादी के दस दिन बाद ही मोंगलोंग ने अपने पति होकुप को दफ़नाया है और रोज़ क़ब्र पर एक गुड़हल का फूल लेकर जाती हैं.
25 साल की मोंगलोंग ने बताया, "रात बारह बजे मैंने उसे मोबाइल पर मैसेज किया, ज़िंदा हो न? जवाब नहीं आने पर मैंने फ़ोन किया तो उसके दोस्त ने उठा कर कहा, इसके हाथ में गोली लगी है. मेरे ज़िद करने पर पति को फ़ोन दिया गया, उसने कहा चोट लगी है. फिर सब ख़त्म हो गया. आगे मेरा क्या होगा".