नगालैंड में सेना के ऑपरेशन में आम लोगों की मौत से तनाव
BBC
नगालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग इलाक़े में शनिवार रात को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई आम लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
नगालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग इलाक़े में शनिवार रात सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई आम लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
आधिकारिक रूप से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कितने लोगों की मौत हुई है लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कम से कम 11 आम लोगों की मौत हुई है.
इस घटना पर देश के गृह मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ट्वीट करके दुख जता चुके हैं और एक उच्च स्तरीय जांच कमिटी के गठन की बात कही गई है.
राज्य के मुख्यमंत्री नेफ़ियू रियो ने ट्वीट करके बताया है कि मोन ज़िले के 'ओटिंग में आम लोगों का मारा जाना बेहद दुखद है और वो इसकी निंदा करते हैं.'
More Related News