नगालैंड फ़ायरिंग: भारतीय सेना पर क्या बोला चीनी मीडिया और किसने बताया इसे ‘मानव हत्या’
BBC
पूर्वोत्तर भारत के नगालैंड में सेना की कार्रवाई और उसके बाद भड़की हिंसा में आम लोगों के मारे जाने को पूरी दुनिया के प्रमुख मीडिया ने अपने यहां पर जगह दी है.
पूर्वोत्तर भारत के नगालैंड में सेना की कार्रवाई और उसके बाद भड़की हिंसा में कुल 13 आम लोगों के मारे जाने को पूरी दुनिया के प्रमुख मीडिया ने अपने यहां पर जगह दी है.
भारत के पड़ोसी देश चीन के मीडिया ने तो इस घटना को बेहद प्रमुखता से छापा है और वहां के सोशल मीडिया पर एक समय यह मुद्दा छाया रहा. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है.
चीन के सरकारी मीडिया के साथ-साथ कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली और न्यूज़ एग्रीगेटर सोहू ने 5 दिसंबर की इस घटना को शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के हवाले से प्रकाशित किया है.
चीन के मीडिया में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के हवाले से बताया गया है कि कैसे गोलीबारी की घटना के बाद भारतीय सेना और स्थानीय लोगों में झड़पें हुईं हैं.
इसी तरह से चीन के सरकारी चैनल चाइना सेंट्रल टेलीविज़न (CCTV) ने चर्चित न्यूज़ पोर्टल सिना के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें भारतीय मीडिया के हवाले से बताया गया है कि गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ भारतीय सेना के बीच 'जमकर झड़पें' हुईं.