नक्सल इलाकों में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, 'सेटेलाइट ट्रैकर' से होंगे पिन प्वाइंट ऑपरेशन
AajTak
नक्सल इलाकों में सुरक्षा एजेंसी अलग-अलग जगहों ऑपरेशन कर रही है. इन नक्सलियों पर इसरो के जरिए निगरानी रखी जा रही है. दरअसल सेटेलाइट के जरिए लाइव इमेजेस सुरक्षाबलों को उनके कंट्रोल रूम तक मुहैया कराई जाती है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल के जवान लगातार अपनी पैठ मजबूत कर रहे हैं. यही वजह है कि अब सुरक्षबलों के जवानों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर उनके खिलाफ बड़े ऑपरेशन का एक प्लान तैयार किया है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली इलाकों में जहां घने जंगल हैं वहां पर नक्सलियों के कमांडर को ढूंढना और उनके खिलाफ ऑपरेशन करना काफी कठिन होता है.
इसलिए अब सुरक्षा बल सेटेलाइट से ऑपरेट होने वाले सेटेलाइट ट्रैक्टर के जरिए पिन प्वाइंट ऑपरेशन करेंगे जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन के साथ-साथ सेटेलाइट से मिलने वाली लाइव तस्वीरों का इस्तेमाल होगा.
आपको बता दें कि दण्डकारण्य के इलाके में हिडमा जैसे खूंखार नक्सली अभी मौजूद हैं. हिडमा पीएलजीए-1 का सबसे बड़ा कमांडर है जो बीच बीच मे जंगली इलाकों से निकलकर चुपके से सुरक्षा बलों पर हमला करता है. पर अब उसकी खैर नहीं, सुरक्षा बलों ने उसको मारने और उसको ढूंढने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की तैयारी कर ली है. यानी सैटलाइट तकनीक और ड्रोन के जरिए आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर हिडमा और PLGA1 के दूसरे खूंखार नक्सलियों का हिसाब किताब किया जाएगा.
सेटेलाइट ट्रैकर क्या है और कैसे काम करेगा?
नक्सल इलाकों में सुरक्षा एजेंसी अलग-अलग जगहों ऑपरेशन कर रही है. इन नक्सलियों पर इसरो के जरिए निगरानी रखी जा रही है. दरअसल सेटेलाइट के जरिए लाइव इमेजेस सुरक्षाबलों को उनके कंट्रोल रूम तक मुहैया कराई जाती है और उसके बाद सेटेलाइट ट्रैकर के जरिए सुरक्षाबलों को ऑपरेशन के लिए उन तस्वीरों को शेयर किया जाता है, जहां पर नक्सलियों की होने की मौजूदगी रहती है इसी के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन किए जाते हैं. साथ ही इस ट्रैकर का इस्तेमाल रास्ते के सटीक जानकारी के लिए भी किया जाता है.जिससे कि ऑपरेशन के बाद जवान जंगलों में भटके नहीं और उनको सही रास्ता मिल सके.
नक्सली घटनाओं में 23 प्रतिशत की कमी
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.