
नकली iPhone की खूब हो रही है बिक्री, Apple ने बताया असली Handset को पहचानने का तरीका
Zee News
सोशल मीडिया में बिक रहे नकली iPhone पर Apple ने एक टीम का गठन किया है. कंपनी ने चतावनी देते हुए कहा है कि टीम Instagram जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर नकली iPhone और एसेसरीज बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
नई दिल्ली: ज्यादातर लोग सस्ते में Apple का iPhone खरीदना चाहते हैं. लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए कई सोशल मीडिया साइट्स पर दस गुना कम कीमत पर iPhone बेचे जा रहे हैं. लेकिन अब टेक कंपनी Apple ने ऐसे नकली iPhone बेचने वालों को चेतावनी दी है. साथ ही जानें नकली iPhone पहचानने का तरीका... Hindu Businessline की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल साइट Instagram में नकली iPhone और दूसरे एसेसरीज बेचे जा रहे हैं. दुनियाभर में नकली iPhone और अन्य प्रोडक्ट बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है.More Related News