
नकली कोविड वैक्सीन को लेकर द.अफ्रीकी सरकार परेशान, छापे में मिली थीं 3 हजार खुराकें
NDTV India
इंटरपोल के सूचना देने के बाद जोहानिसबर्ग के निकट एक गोदाम पर छापा मारा गया था जहां से नकली टीके की करीब तीन हजार खुराकें मिली थीं.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की सरकार ने कथित तौर पर बेचे जा रहे कोविड-19 (Covid-19) के नकली टीकों को लेकर चिंता व्यक्त की है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ ज्वेली मिखाइज ने बुधवार को संसद में एक सवाल के जवाब में यह कहा. उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में नकली टीकों (Fake COVID vaccines) के बारे में कुछ खबरें हमें प्राप्त हुई हैं. साउथ अफ्रीकन पुलिस सर्विसेस (एसएपीएस) इंटरपोल के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है और हम बताना चाहते हैं कि यह चिंता का विषय है.''More Related News