नए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे पहली बार चीन और रूस-यूक्रेन जंग पर बोले- प्रेस रिव्यू
BBC
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि चीन सीमा विवाद को ज़िंदा रखना चाहता है.
चीन के साथ भारत के सीमा विवाद पर नए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय के अहम बयान को अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने प्रमुखता से छापा है. प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही ख़बर पढ़िए.
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि सीमा विवाद को चीन ज़िंदा रखना चाहता है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर चीन सीमा पर यथास्थिति को बदलने की कोई भी कोशिश करेगा तो भारत न सिर्फ़ उसे रोकेगा बल्कि जवाबी कार्रवाई भी करेगा.
आर्मी चीफ़ ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्वी लद्दाख को लेकर भारत का उद्देश्य और मंशा अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति को बहाल करना है.
उन्होंने कहा, "पहली और सबसे महत्वपूर्ण चुनौती अप्रैल-मई 2020 से चली आ रही सीमाओं की स्थितियों का समाधान करना है. जहाँ तक पूर्वी लद्दाख की बात है तो, हमारा उद्देश्य और इरादा यहाँ अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति को बहाल करना है. हमारा इरादा दोनों पक्षों में विश्वास और शांति को फिर से स्थापित करना है."
उन्होंने कहा, "यह एकतरफ़ा मामला नहीं हो सकता. दोनों छोर से प्रयास किए जाने चाहिए."