नए साल पर मनाली में बर्फीली मुसीबत: सैलानियों की मौज में भारी खलल
AajTak
हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल से पहले बर्फबारी का सिलसिला जारी है. सोलांग वैली में हजारों पर्यटक फंस गए और 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. प्रशासन ने बचाव अभियान चलाया. पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग घंटों से जाम में फंसे हैं. होटल व्यवसायियों को फायदा हो रहा है, लेकिन यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और अधिक बर्फबारी की संभावना है.
महाराष्ट्रः बीड में सरपंच की हत्या के आरोपियों की संपत्ति जब्त होगी, CM फडणवीस ने CID को दिए निर्देश
एक गृह विभाग के अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी और बताया कि फडणवीस ने उन लोगों के हथियार लाइसेंस रद्द करने को भी कहा है, जिनकी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर हवा में गोलियां चलाते या सार्वजनिक रूप से हथियार दिखाते हुए वायरल हुईं हैं.
दुनिया भर के 50 से अधिक राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के अलावा, संयुक्त राष्ट्र, आईएमएफ, विश्व बैंक, इंटरपोल, नाटो, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और डब्ल्यूटीओ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष अधिकारियों के भी डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक 2025 के लिए दावोस में होने की उम्मीद है. बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार और अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस सहित पाकिस्तान और बांग्लादेश के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
एमपी के गुना जिले में शनिवार शाम को 10 वर्षीय एक बच्चा 140 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एक अधिकारी ने बताया कि सुमित मीना नाम का यह बच्चा गुना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब 5 बजे बोरवेल के खुले बोरवेल में गिर गया.