
नए संसद भवन के कन्सट्रक्शन साइट पर पहुंचे पीएम मोदी, करीब एक घंटे रुक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया
ABP News
पीएम मोदी ने कन्सट्रक्शन साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया. सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी ने सिर पर हेलमेट पहना हुआ था.
PM Modi Visits Central Vista Site: पीएम नरेंद्र मोदी आज रात करीब 8.45 बजे नई दिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर गए. उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा हुआ था. सिर पर उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था.
बता दें कि संसद के लिए नए भवन का निर्माण जारी है. 2022 में इसे तैयार हो जाने की उम्मीद है. नया संसद भवन त्रिकोणीय आकार का होगा. साल 2022 में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक इसके तैयार होने की उम्मीद है. सरकार साल 2022 का मानसून सत्र नए भवन में आहूत करना चाहती है.