नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मई 2021 में आई 55 % गिरावट, वजह लॉकडाउन
NDTV India
मई 2020 में भारतीय ऑटो निर्माताओं ने कुल 2,02,697 वाहन बेचे थे जिसके मुकाबले मई 2021 में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 164 % की बढ़ोतरी हुई है.
फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाडा) ने मई 2021 में बिके वाहनों के आंकड़े साझा कर दिए हैं. पिछले महीने भारत में कुल 5,35,855 नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया जो इससे पहले वाले महीने यानी अप्रैल 2021 में बिके 11,85,374 वाहन के मुकाबले महीना-दर-महीना 55 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. इसका एक मात्र कारण कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर है जिसके चलते भारत में ज़्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया था और इससे बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. अब यहां साल-दर-साल बिक्री की तुलना भी सही नहीं होगी क्योंकि पिछले साल देशभर में लगे लॉकडाउन के चलते बिक्री लगभग ना के बराबर हुई थी, ऐसे में अनियमित बिक्री की तुलना सही नहीं होगी.More Related News