
नए मोबाइल कनेक्शन के लिए अब नहीं होगा कागजी तामझाम, प्रीपेड, पोस्टपेड बदलाव के लिए भी नई KYC की जरूरत नहीं, जानें पूरी जानकारी
ABP News
सरकार ने नए मोबाइल कनेक्शन और पोस्टपेड, प्रीपेड बदलाव करने के नियमों में बदलाव किया है. अब आपको इसके लिए बार बार KYC की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा.
अगर आप नया मोबाइल कनेक्शन लेने का विचार कर रहे हैं या आप अपने पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड या प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में बदलने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, अब नए मोबाइल कनेक्शन या पोस्टपेड से प्रीपेड और प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलाव के लिए ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी. अब टेलकॉम कंपनियां फॉर्म भरने का यह काम डिजिटल माध्यम के जरिए करेंगी, सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए इस फैसल को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दे दी.
डिजिटल KYC
More Related News