नए नियम से अंजान थे BCCI के अधिकारी, शिकायत दर्ज हुई तो सेलेक्टर को अचानक छोड़ना पड़ा पद
ABP News
BCCI: टीम इंडिया के चयनकर्ता एबे कुरुविला 5 साल से ज्यादा वक्त से सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा थे. अब उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है.
Team India Selector: क्रिकेट में भारत की सीनियर सेलेक्शन कमिटी (Senior Selection Committee) के एक चयनकर्ता एबे कुरुविला (Abey Kuruvilla) को अचानक अपना पद छोड़ना पड़ा. BCCI का एक नया नियम इसकी वजह बना. BCCI के इस नियम के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति 5 साल से ज्यादा वक्त तक सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा नहीं रह सकता. कुरुविला काफी पहले ही अपना यह कार्यकाल पूरा कर चुके थे. लेकिन बोर्ड अधिकारी और खुद कुरुविला इस नए नियम से अंजान थे. 'दी इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
चयन समिति में हर जोन से एक सेलेक्टर होता है. मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज कुरुविला वेस्ट जोन से भारत की सीनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बनाये गये थे. दिसंबर 2020 में उन्हें यह पद दिया गया था. इससे पहले वह जूनियर सेलेक्शन कमिटी के मुख्य चयनकर्ता थे. यहां वह 4 साल रह चुके थे. यानी दोनों को मिलाकर उनके 5 साल पूरे हो चुके थे.