
नए डिजिटल कानून को लेकर गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कही यह बड़ी बात
ABP News
एक तरफ सोशल मीडिया के लिए जारी नई गाइडलाइन के खिलाफ फेसबुक हाईकोर्ट गई है तो वहीं दूसरी ओर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि उनकी कंपनी भारत की स्थानीय कानून का पालन करेगी. उन्होंने कहा, हमारी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट स्पष्ट हैं. जब हम किसी सरकार की अपील पर अमल करते हैं तो इसे इस रिपोर्ट में हाईलाइट करते हैं.
केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया को ध्यान में रखते हुए नया डिजिटल गाइडलाइन जारी की है. इस नए डिजिटल कानून को लेकर व्हाट्सएप, फेसबुक सहित कई विदेशी कंपनियों ने बवाल मचाया हुआ है. इस बीच गूगल ने अपनी दूरदर्शी नीति का परिचय देते हुए भारत के स्थानीय कानून का पालन करने की बात कही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, हमारी कंपनी स्थानीय कानूनों के प्रति जवाबदेह है और सरकारों के साथ हम रचनात्मक रूप से काम करते हैं. पिचाई ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के चुनिंदा पत्रकारों के साथ एक वर्चुअल सम्मेलन में कहा, सरकारें तेजी से विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी क्षेत्र से तालमेल बैठाने के लिए नियामक ढांचे बनाती हैं. इसलिए किसी भी देश के स्थानीय नियमों का हम सम्मान करते हैं और हमारा नजरिया इस दिशा में रचनात्मक रहता है. हमारी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट स्पष्ट हैं. जब हम किसी सरकार की अपील पर अमल करते हैं तो इसे इस रिपोर्ट में हाईलाइट करते हैं.More Related News