![नए कोरोना वैरिएंट्स इंसानी प्रतिरोधक क्षमता को दे रहे चकमा, कितनी खतरनाक है ये बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/19/1738582-covid-19.jpg)
नए कोरोना वैरिएंट्स इंसानी प्रतिरोधक क्षमता को दे रहे चकमा, कितनी खतरनाक है ये बात
Zee News
यह जानना जरूरी है कि इंसानी प्रतिरोधक क्षमता को चकमा दे सकने में सक्षम नए कोविड वैरिएंट्स कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं?
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं. कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर पूरे देश में एक बड़ी मॉक ड्रिल की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को महामारी के 7633 नए मामले सामने आए हैं. इससे देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इस बीच यह जानकारी भी मिली है कि कोरोना नए वैरिएंट्स XBB.1.5 यानी Kraken और XBB.1.16 यानी Arcturus में प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने की क्षमता है.
More Related News