
नई 650 सीसी रॉयल एनफील्ड बाइक्स टैस्टिंग के समय भारतीय सड़कों पर दिखीं
NDTV India
ताज़ा जारी वीडियो में रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक दिखी हैं जिसमें 2 मीटिओर 350 जैसी दिख रही हैं, लेकिन इनमें से हर एक को खास डिज़ाइन दी गई है.
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के प्लैटफॉर्म पर बनी दो नई और आधुनिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप का परीक्षण कर रही है. जहां हमने अबतक नई 650 क्रूज़र की झलक देखी हैं, वहीं यह जानकारी आपको दे दें कि रॉयल एनफील्ड जल्द देश में तीन नए मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसमें दो वेरिएंट क्रूज़र हैं और एक रेट्रो रोड्सटर स्टाइल की मोटरसाइकिल होगी जो संभवतः नया अलग वेरिएंट होगा. यह कोई नई बात नहीं है कि रॉयल एनफील्ड आक्रामक तौर पर अपने बाइक लाइन-अप में विस्तार कर रही है जिसमें हर तिमाही के लिए एक उत्पाद तैयार किया जा रहा है. जहां नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर के साथ कंपनी ने 350 सीसी के बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म की शुरुआत कर दी है, वहीं 650 सीसी प्लैटफॉर्म पर भी कंपनी काफी संभावनाएं देख रही है.More Related News