नई स्कोडा स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान के इंजन और तकनीक की जानकारी सामने आई
NDTV India
नई सेडान स्कोडा के घरेलू रूप से तैयार MQB A0-IN प्लैटफॉर्म पर आधारित है जिसपर हालिया लॉन्च स्कोडा कुशक कॉम्पैक्ट SUV भी बनाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...
स्कोडा स्लाविया कंपनी की ओर से भारतीय बाज़ार में अगली नई कॉम्पैक्ट सेडान होगी जिसे अगले महीने हमारे देश से दुनिया के सामने पेश किया जाएगा जो नवंबर 2021 के सेकेंड हाफ में होगा. नई सेडान स्कोडा इंडिया के घरेलू रूप से तैयार एमक्यूबी ए0-इन प्लैटफॉर्म पर आधारित है जिसपर हालिया लॉन्च स्कोडा कुशक कॉम्पैक्ट SUV भी बनाई गई है. स्लाविया पहली सेडान होगी जिसे इस प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने अब इस कार की बहुत सी तकनीक जानकारी का खुलासा कर दिया है जिसमें नई स्लाविया के इंजन की जानकारी भी शामिल है.
More Related News