
नई वैक्सीन नीति पर क्या कुछ बोलीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी?
ABP News
बंगाल सीएम ने कहा- हमने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था. हम आभारी है सुप्रीम कोर्ट का उन्होंने एक दिशा-निर्देश दिया है और संघीय ढांचा को अहमियत देने के लिए कहा है.ममता ने कहा कि बिहार चुनाव से पहले ही कहा था कि फ्री वैक्सीन दी जाएगी. कितने दिन उस बात को हो गए? उस बात को करीब 7-8 महीने से ज्यादा हो चुका है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय नबन्ना से प्रेस कॉन्फेंस करते हुए नई वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि आखिर इसके ऐलान में इतनी देरी क्यों की गई? तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा- ये चल क्या रहा है. वैक्सीनेशन के लिए क्रेडिट लेने की प्रधानमंत्री को कोई आवश्यकता नहीं है. ये पैसे देश के लोगों के हैं ना कि बीजेपी के. उन्होंने कहा कि अगर ये जनता के पैसे हैं तो फिर लोगो को वैक्सीन पहले ही क्यों नहीं लगी. ममता ने कहा कि 35 हजार करोड़ रुपये जनता को वैक्सीन देने के लिए था. वो रूपया कहां गया, ये सवाल तो सुप्रीम कोर्ट न किया है.More Related News