
नई मुसीबत में बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज, अब घर में घुसकर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
ABP News
साल 2018 बुलंदशहर दंगे के मुख्य आरोपी योगेश राज के खिलाफ पुलिस ने एक शख्स पर हमला करने के मामले में केस दर्ज किया है. योगेश राज पर अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है.
बुलंदशहर. 2018 बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज नई मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है. योगेश राज पर अपने पांच साथियों के साथ पंचायत चुनाव में वोटिंग को लेकर एक स्थानीय युवक पर हमला करने का आरोप है. पुलिस ने उसके खिलाफ हमला करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है. बता दें कि योगेश राज पर साल 2018 में हुई बुलंदशहर हिंसा के दौरान स्याना थाना प्रभारी सुबोध सिंह की हत्या का आरोप है. वो अभी जमानत पर बाहर चल रहा है. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उसने जीत दर्ज की थी. सीओ स्याना अलका ने बताया, "हमे जानकारी मिली थी कि नयाबांस गांव में एक शख्स पर हमला हुआ है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. कानून व्यवस्था नियंत्रण में है." उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तनाव पंचायत चुनावों से उपजा था. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उन पर कई लोगों ने हमला किया. हम जांच कर रहे हैं. गिरफ्तारी उसी के अनुसार होगी.More Related News