
नई महिंद्रा XUV700 को मिलेगा 12 स्पीकर वाला सोनी का कस्टम साउंड सिस्टम
NDTV India
महिंद्रा XUV700 ब्रांड के नए लोगो के अलावा कई नए फीचर्स के साथ आएगी और इनमें से कुछ सेगमेंट में पहली बार दिए जाएंगे. जानें इन फीचर्स के बारे में...
महिंद्रा लगातार अपनी आगामी और बिल्कुल नई SUV का परीक्षण भारतीय सड़कों पर कर रही है और अब जब इसका लॉन्च नज़दीक आ रहा है, तो कंपनी ने इसकी कई सारी झलक जारी करके महिंद्रा XUV700 की बहुत सारी जानकारी साझा कर दी है. कल यानी 14 अगस्त को पेश की जाने वाली XUV700 की एक और झलक कंपनी ने हाल में जारी की है जिसमें कार के साथ सोनी इंडिया द्वारा तैयार किया गया 12 स्पीकर्स वाला दमदार साउंड सिस्टम दिखा है जिसके साथ सब-वूफर जुड़ा हुआ है. इस दमदार साउंड सिस्टम को असल में दमदार बनाने के लिए इसके साथ 13 चैनल डीएसपी एंप्लिफायर भी दिया गया है जो ग्राहक तेज़ आवाज़ में गाने सुनना पसंद करते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प होगा.More Related News