![नई बजाज पल्सर 250F और NS250 नए वीडियो में परीक्षण करती नज़र आई](https://c.ndtvimg.com/2021-08/0jbbl4nk_bajaj-pulsar-250f-spied_625x300_26_August_21.jpg)
नई बजाज पल्सर 250F और NS250 नए वीडियो में परीक्षण करती नज़र आई
NDTV India
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई पल्सर 250 रेन्ज को भारतीय बाज़ार में त्योंहारों के सीज़न तक लॉन्च कर दिया जाएगा. जानें कितनी दमदार होगी नई बजाज पल्सर?
बजाज ऑटो नई जनरेशन की सबसे महंगी पल्सर पर काम कर रही है जो 250 सीसी की होगी और इसके ताज़ा टैस्ट मॉडल से सामने आया है कि कंपनी बाइक के नेकेड और हाफ फेयरिंग वर्जन बाज़ार में लाने वाली है. जहां हम पहले कई बार बजाज पल्सर 250F और NS250 को परीक्षण के दौरान देख चुके हैं, वहीं इसका एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जो इस मोटरसाइकिल की साफ झलक पेश करता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नई पल्सर 250 रेन्ज को भारतीय बाज़ार में त्योंहारों के सीज़न तक लॉन्च कर दिया जाएगा.More Related News