
नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग शुरू, 12 साल से खूब बिक रही बाइक
NDTV India
रॉयल एनफील्ड ने भारत में आखिरकार बिल्कुल नई क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.84 लाख रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
रॉयल एनफील्ड ने भारत में बिल्कुल नई क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है जिसकी चेन्नई में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.84 लाख तय की गई है. कंपनी ने मोटरसाइकिल की बुकिंग और टेस्ट राइड की भी शुरुआत कर दी है और ग्राहक रॉयल एनफील्ड ऐप के ज़रिए ऑनलाइन भी बाइक को बुक कर सकते हैं. रॉयल एनफील्ड की 2021 क्लासिक 350 को कुल 11 रंगों और 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें रेडिच, हेलक्योन, सिगनल्स, डार्क और क्रोम शामिल हैं. नई क्लासिक 350 का क्रोम वेरिएंट इसका टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 2.51 लाख रखी गई है.More Related News