नई पीढ़ी की ह्यून्दे टूसॉन भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा
NDTV India
नई ह्यून्दे टूसॉन 2022 की दूसरी छमाही में भारत में आ रही है, जिसके जुलाई तक आने की संभावना है.
नई ह्यून्दे टूसॉन 2022 की दूसरी छमाही में भारत में आ रही है. ह्यून्दे के सफल चौथी पीढ़ी के मॉडल ने 2004 के बाद से दुनिया भर में 7 मिलियन से अधिक इकाइयां बेची हैं. इनमें से 1.4 मिलियन इकाइयां यूरोप में बेची गई हैं, जबकि भारतीय बाज़ार में ह्यून्दे टूसॉन 2005 से है और इसे 2020 में आखिरी अपडेट मिला था. नई ह्यून्दे टूसॉन को पूरी तरह से नई डिज़ाइन भाषा मिलेगी, जबकि अधिक फीचर्स और प्राणी आराम भी मिलेंगे.
More Related News