![नई-नई शादी के बाद खो गई थी Rohit Sharma की वेडिंग रिंग, फिर विराट ने कर दिया था ये काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/843028-rohit-ritika-virat.jpg)
नई-नई शादी के बाद खो गई थी Rohit Sharma की वेडिंग रिंग, फिर विराट ने कर दिया था ये काम
Zee News
टीम इंडिया के हिटमैन और दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज Rohit Sharma जितने अपने खेल को लेकर मशहूर हैं उतने ही वो अपने मजाकिया बर्ताव को लेकर चर्चा में रहते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के हिटमैन और दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जितने अपने खेल को लेकर मशहूर हैं उतने ही वो अपने मजाकिया बर्ताव को लेकर चर्चा में रहते हैं. रोहित को कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से भी मजाक करते हुए देखा जाता है. इसी बीच हम आपको रोहित की लव लाइफ का एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं. रोहित अपनी शादी के बाद एक बार अपनी वेडिंग रिंग होटल में ही भूल गए थे. इस बात को पहले भी टीम इंडिया के खिलाड़ी बता चुके हैं कि रोहित को थोड़ा चीजों को भूलने की आदत है. आज से कुछ साल पहले यूट्यूब शो Breakfast With Champions में रोहित ने बताया था कि नई शादी के बाद वो अपनी रिंग होटल रूम में ही भूल गए थे.More Related News