नई जनरेशन होंडा बीआर-वी से हटा पर्दा, इंडोनेशिया में पेश हुई कार की दूसरी पीढ़ी
NDTV India
SUV के अगले हिस्से में बड़े आकार की ग्रिल और तगड़े क्रोमबार के अलावा इस मॉडल को पूरी तरह एलईडी हैडलैंप्स के साथ जुड़े हुए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं.
होंडा ने आखिरकार नई जनरेशन बीआर-वी SUV से इंडोनेशिया में पर्दा हटा लिया है. बिल्कुल नई कार एन7एक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे इसी साल की शुरुआत में शोकेस किया गया था. होंडा ब्रिओ पर आधारित पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल को होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और कई पुर्ज़े, इंजन विकल्प और फीचर्स भी कॉम्पैक्ट सेडान से ही लिए गए हैं. दूसरी जनरेशन की होंडा बीआर-वी को पहले जैसे तीन पंक्ति वाली बैठक व्यवस्था दी जाएगी. SUV पिछली पीढ़ी की तुलना में बड़ी दिखती है और बेहतर फीचर्स के साथ इसका केबिन स्पेस भी पर्याप्त होगा.
More Related News