
नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया का उत्पादन भारत में शुरू, इसी महीने होगी लॉन्च
NDTV India
वेरिएंट चेक गणराज्य की कार निर्माता के फाउंडर की याद में तैयार किया गया है. कार की पुख़्ता जानकारी मिलना बाकी है जिसे अप्रैल में ही लॉन्च किया जाएगा.
स्कोडा ऑटो ने चौथी जनरेशन ऑक्टाविया सेडान का उत्पादन भारत में शुरू करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इस कार की पहली यूनिट कंपनी के महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद उत्पादन प्लांट से बाहर भेजी गई है. भारत में जो पहली स्कोडा ऑक्टाविया का उत्पादन हुआ है वो सेडान का टॉप मॉडल लॉरेन एंड क्लेमेंट वेरिएंट है जो नए लावा ब्लू कलर में आया है. यह वेरिएंट चेक गणराज्य की कार निर्माता के फाउंडर की याद में तैयार किया गया है. कार की पुख़्ता जानकारी मिलना बाकी है और इसे अप्रैल में ही लॉन्च किया जाएगा.More Related News