
नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ दिखा 360-डिग्री कैमरा, ताज़ा झलक में खुलासा
NDTV India
2021 के अंत तक या 2022 की शुरुआत में संभावित रूप से लॉन्च की जाने वाली नई जनरेशन स्कॉर्पियो की ताज़ा फोटो ऑनलाइन सामने आई हैं. जानें SUV के बारे में...
नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का भारत में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है और देसी वाहन निर्माता महिंद्रा इस SUV का लगातार परीक्षण भी कर रही है. 2021 के अंत तक या 2022 की शुरुआत में संभावित रूप से लॉन्च की जाने वाली नई जनरेशन स्कॉर्पियो की ताज़ा फोटो ऑनलाइन सामने आई हैं जिसमें कार के साथ संभवतः 360 डिग्री कैमरा दिया जाने वाला है. परीक्षण के दौरान दिखी SUV के अगले हिस्से में लोगो के नीचे ग्रिल नी कैमरा लगा दिखा है जो SUV को यह आधुनिक सुरक्षा फीचर मिलने की ओर इशारा करता है और आजकल रु 20 लाख से कम कीमत वाली कारों के साथ सामान्य तौर पर यह फीचर मुहैया कराया जा रहा है.More Related News