
नई जनरेशन मर्सिडीज़-बेंज़ GLA की बुकिंग भारत में शुरू
NDTV India
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने नई-जनरेशन जीएलए के लिए बुकिंग खोल दी हैं और डीलरों ने हमें बताया है कि कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी को रु 1 लाख की टोकन राशि चुकाकर प्री-बुक किया जा सकता है.
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने अपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली नई पीढ़ी की GLA SUV के लिए प्री-बुकिंग खोल दी है. 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलए अब 'बुकिंग ओपन' साइन के साथ कंपनी की भारत वेबसाइट पर दिखाया गया है, और हमने जिन डीलरों से बात की, उनमें से कुछ ने हमें बताया कि कार के लिए बुकिंग राशि रु 1 लाख है. डीलरों ने हमें यह भी बताया कि जीएलए को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जाना था लेकिन बढ़ते कोरोनोवायरस मामलों के कारण कई राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते लॉन्च में देरी हुई है.More Related News