नई किआ सॉनेट 7-सीटर SUV इंडोनेशिया में पेश, जानें कितनी अलग है सॉनेट 7
NDTV India
इंडोनेशिया में दोनों मॉडल्स की लंबाई 4,120mm है जो भारतीय सॉनेट के मुकाबले 125mm ज़्यादा है. हालांकि कार की चौड़ाई, कद और व्हीलबेस समान ही रख गया है.
किआ मोटर ने इंडोनेशिया में अपनी प्रचलित कॉम्पैक्ट SUV किआ सॉनेट का 7-सीटर वर्जन पेश किया है. किआ सॉनेट 7 नाम से इस कार को पेश किया गया है और नई SUV की स्टाइल और डिज़ाइन भारत में बिकने वाली 5-सीटर सॉनेट जैसी ही है, हालांकि तीसरी पंक्ति को फिट करने के लिए किआ ने कार के आकार को बढ़ाया है. दिलचस्प है कि इंडोनेशिया में बिकने वाले 5-सीटर और 7-सीटर दोनों मॉडल की लंबाई 4-मीटर से ज़्यादा है. इंडोनेशिया में बिकने वाले दोनों मॉडल्स की लंबाई 4,120 मिमी है जो भारतीय सॉनेट के मुकाबले 125 मिमी ज़्यादा है. हालांकि कार की चौड़ाई, कद और व्हीलबेस समान ही रखा गया है.More Related News