![नई किआ कारेंस एमपीवी में क्या है ख़ास, जानिए यहां](https://c.ndtvimg.com/2022-01/c4c0a4b4_kia-carens-review_625x300_29_January_22.jpg)
नई किआ कारेंस एमपीवी में क्या है ख़ास, जानिए यहां
NDTV India
किआ कारेंस को आक्रामक कीमत पर पेश किया गया है जो ₹ 8.99 लाख से शुरू होती है और ₹ 16.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है
किआ इंडिया ने देश में अपनी बहुप्रतीक्षित कारेंस थ्री-रो को लॉन्च कर दी है. नई एमपीवी को आक्रामक कीमत पर पेश किया गया है जो ₹ 8.99 लाख से शुरू होती है और ₹ 16.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. बेशक, ये शुरुआती कीमतें हैं और किआ से अगले 2 से 3 महीनों में कीमतों में वृद्धि की उम्मीद है. किआ कारेंस ने ग्राहकों का भी काफी ध्यान खींचा है. बुकिंग शुरू होने के बाद से पिछले एक महीने में कंपनी को 19,000 से अधिक प्री-ऑर्डर मिले हैं. तो, अगर आप भी किआ कारेंस लेने की सोच रहे है, तो यहां वह सब कुछ है जो आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है.
More Related News