नई कार खरीदते वक्त इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना!
ABP News
आपने अक्सर सुना होगा कि अगर पुरानी कार खरीदनी है तो बहुत सावधानी बरतें और कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखने हुए ही कार खरीदें.
आपने अक्सर सुना होगा कि अगर पुरानी कार खरीदनी है तो बहुत सावधानी बरतें और कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखने हुए ही कार खरीदें. लेकिन, हम आपसे बता दें कि सिर्फ पुरानी कार ही नहीं, अगर आप नई कार भी खरीदें, तब भी सावधानी बरतनी चाहिए. एक तरह से कहें तो इसका मतलब यह है कि कार नई कार खरीदें या पुरानी कार खरीदें, खरीदने के दौरान सावधानी बरतनी जरूरी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नई कार खरीदने पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिएं. तो आज हम आपको पांच बातें बताने वाले हैं, जिनका ख्याल आपको नई कार खरीदने के दौरान रखना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
बजट के अनुसार कार पसंद करेंकोई भी गाड़ी खरीदने से पहले अपना बजट तय कर लें और उसके अनुसार ही कार पसंद करें. बजट से बाहर की कार खरीदकर बेवजर के कर्ज में न दबें. यह आपको परेशान कर सकता है. इसीलिए, अपने बजट के आस पास की कार ही खरीदें.