![नई और मज़बूत बजाज CT110X भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 55,494](https://c.ndtvimg.com/2021-04/h7bs19vo_bajaj-ct110x_625x300_15_April_21.jpg)
नई और मज़बूत बजाज CT110X भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 55,494
NDTV India
बाइक के साथ मज़बूत क्रैश गार्ड्स, मुड़े हुए फुटहोल्ड्स और पिछले हिस्से में 7 किग्रा भारत उठाने वाले कैरियर के अलावा आरामदायक दो टैक्शचर सीट दिए गए हैं.
बजाज ऑटो ने CT110 का नया और मज़बूत वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है जिसका नाम CT110X रखा गया है. इस बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 55,494 रखी गई है जिसके साथ अब मज़बूत क्रैश गार्ड्स, मुड़े हुए फुटहोल्ड्स और पिछले हिस्से में 7 किग्रा भारत उठाने वाले कैरियर के अलावा आरामदायक दो टैक्शचर वाली सीट दिए गए हैं. मोटरसाइकिल के साथ ज़्यादा पकड़ वाले टायर्स जो खराब सड़कों पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, चौकोर ट्यूब, सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम और टैंक पर नए रबर पैड्स दिए हैं. बाइक के अगले हिस्से में फैंडर का कद भी बढ़ाया गया है जैसा कि डर्ट बाइक्स में होता है, ताकि यह चुनौती भरे रास्तों पर भी बाइक आसानी से चलाई जा सके.More Related News