नई अनीता भाभी का तिवारी जी ने इस तरह किया स्वागत, विभूति जी बोले- लगाएंगी चार चांद
ABP News
टीवी के पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं में नई अनीता भाभी की एंट्री होने जा रही है. इस बार नई अनीता भाभी की भूमिका में टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री होने जा रही हैं.
भाबी जी घर पर हैं टीवी के पॉपुलर शो में से एक माना जाता है. अब इस शो में विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री होने वाली हैं, जो अनीता भाभी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. शो के लिए विदिशा शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. सेट पर कटिंग सेरेमनी का आयोजन कर सारे कलाकारों और तकनीशियनों ने एक्ट्रेस का जोरदार स्वागत किया. विदिशा ने शो में नेहा पेंडसे की जगह ली है, शो में उनकी एंट्री 22 मार्च यानी आज के एपिसोड में दिखाई जाएगी. विदिशा सेट पर हुए शानदार स्वागत से बेहद खुश हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस गर्मजोशी, प्यार और अपनेपन के साथ मेरा स्वागत किया गया है, उसे देख मैं दंग रह गईं. इसके लिए मैं संजय और बिनेफर की बहुत ही ज्यादा आभारी हूं. क्योंकि उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी अनीता भाभी जैसा करेंक्टर निभाने की और मेरी क्षमता पर उन्होंने भरोसा किया. काम करने के लिए ये लोग एक ड्रीम टीम हैं.
विदिशा ने आगे कहा कि शूटिंग मैं शुरू कर चुकी हैं, अब मुझे उत्सुकता है 22 मार्च को अपनी एंट्री की. बता दें आसिफ शेख जो शो में विभूति नारायण की भूमिका में नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि हार्दिक स्वागत है विदिशा का. शूटिंग शुरू कर चुके हैं और आसानी से वो सबके संग घुल-मिल चुकी हैं. ऐसे में मुझे यकीन है कि अनीता भाभी के कैरेक्टर में चार चांद लगाने में वो कामयाब साबित होंगी. विभूति और अनीता की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.