नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले की सीबीआई जांच से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
NDTV India
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच CBI से कराने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने शुक्रवार को अपनी याचिका वापस ले ली. CJI एस ए बोबडे ने याचिकाकर्ता से कहा कि हाईकोर्ट जाइए.
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच CBI से कराने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने शुक्रवार को अपनी याचिका वापस ले ली. CJI एस ए बोबडे ने याचिकाकर्ता से कहा कि हाईकोर्ट जाइए. दरअसल ममता बनर्जी पर हमले का मामला, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की गई थी. जिस पर CJI ने कहा कि आप पहले हाईकोर्ट जाइए. याचिकाकर्ता का कहना है कि सीबीआई हमले की सच्चाई सामने ला सकती है और इस तरह राजनेताओं द्वारा सहानुभूति के आधार पर वोट पाने को रोक सकती है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में CJI की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की.More Related News