![नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल चुनाव का नया 'कुरुक्षेत्र' और 'हिन्दू लैब', ममता vs सुवेंदु अधिकारी की संभावना](https://c.ndtvimg.com/2020-12/vjlkpoqc_suvendu-adhikari-mamata-banerjee-split-image_625x300_15_December_20.jpg)
नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल चुनाव का नया 'कुरुक्षेत्र' और 'हिन्दू लैब', ममता vs सुवेंदु अधिकारी की संभावना
NDTV India
Assembly Election 2021: नंदीग्राम ममता बनर्जी के लिए काफी मायने रखता है. उन्होंने अक्सर यहीं से चुनाव अभियान की शुरुआत की है. 2000 के दशक में नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चले आंदोलन की वजह से ही ममता को साल 2011 में बंगाल की गद्दी मिली और राज्य से वाम मोर्चे की साढ़े तीन दशक पुरानी सरकार का सफाया हो सका.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नंदीग्राम विधान सभा सीट (Nandigram Assembly Constituency) पर चुनावी लड़ाई रोचक होने जा रही है. साल 2016 में सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्हें 87 फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने तब सीपीआई के अब्दुल कबीर को 81, 230 वोटों के अंतर से हराया था लेकिन अब वो तृणमूल छोड़कर बीजेपी के साथ जा चुके हैं. हालांकि, बीजेपी उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाएगी या नहीं? ये अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने ऐलान किया है कि वो ममता बनर्जी को नंदीग्राम से 50,000 वोट से हराएंगे.More Related News